मुंबई : वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन मुंबई में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘‘मॉनसून केरल और लक्षद्वीप पहुंच गया है. यह अच्छा संकेत है. परंपरा के अनुसार एक सप्ताह के अंदर मॉनसून मुंबई आ जाना चाहिए.
यह सामान्य मॉनसून का संकेत है. हम इस बारिश पर निर्भर रहते हैं और भारत का काफी कुछ उत्पादन इस पर निर्भर करता है.’’ उन्होंने शहर में भारी बारिश से आने वाली परेशानियों की ओर भी ध्यान खींचा.
अभिनेता ने लिखा कि फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वालों और शहर की झुग्गियों में रहने वालों के लिए यह परेशानी वाली बात है. घर तबाह हो जाते हैं और बाढ़ आ जाती है.