कोयला लदी चार बाइक समेत चार गिरफ्तार

नावाडीह : थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के कुडपनिया-बारीडीह सड़क पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदी चार बिना नंबर की मोटरसाइकिल समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बाराडीह के यूनुस अंसारी, असुरबांध के सहादत मियां, पोरदाग के रामेश्वर रविदास एवं पोटसो के लालमणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:25 AM

नावाडीह : थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के कुडपनिया-बारीडीह सड़क पर छापेमारी कर अवैध कोयला लदी चार बिना नंबर की मोटरसाइकिल समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में बाराडीह के यूनुस अंसारी, असुरबांध के सहादत मियां, पोरदाग के रामेश्वर रविदास एवं पोटसो के लालमणी महतो शामिल हैं. पुलिस शनिवार को चारों को जेल भेजेगी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कारो चरकपनिया जंगल से अवैध कोयला खनन कर बारीडीह जंगल के रास्ते कुडपनिया होकर बाइक से ले जाया जा रहा है. इस आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में सअनि गणेश पासवान, अरुण प्रसाद सहित पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version