अभियंता के आवास से लाखों की चोरी

बोकारो थर्मल में डीवीसी कॉलोनी की घटना पैतृक घर गये थे डीवीसी के अभियंता बोकारो थर्मल : डीवीसी के ए प्लांट के कार्यपालक अभियंता हरिओम शरण के आवास (डीएम-20 ए) का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में ढाई लाख के जेवरात भी शामिल हैं. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:25 AM

बोकारो थर्मल में डीवीसी कॉलोनी की घटना

पैतृक घर गये थे डीवीसी के अभियंता
बोकारो थर्मल : डीवीसी के ए प्लांट के कार्यपालक अभियंता हरिओम शरण के आवास (डीएम-20 ए) का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में ढाई लाख के जेवरात भी शामिल हैं. इस संबंध में अभियंता ने बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या 61/2018 के तहत मामला दर्ज कराया है. अभियंता ने बताया कि आठ मई को पैतृक घर बेगुसराय एक कार्यक्रम में गये थे़ शुक्रवार की दोपहर लौटने के बाद आवास का ताला टूटा पाया. क्वार्टर के अंदर सारा सामान बिखरा था. आलमीरा का ताला टूटा था. चोरों ने सोने की कंगन, कान बाली, सोने का लॉकेट, पायल तीन सेट, अंगूठी, नथूनी, कपड़े, साड़ी, लैपटॉप आदि ले भागे.

Next Article

Exit mobile version