गोमिया को विकास में अव्वल बनायेंगे : लंबोदर
गोमिया/महुआटांड़ : गोमिया उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने स्वांग के मल्लाह टोली, पुराना माइनस, गंझूडीह, महावार में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गोमिया के लोगों को छलने का काम […]
गोमिया/महुआटांड़ : गोमिया उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने स्वांग के मल्लाह टोली, पुराना माइनस, गंझूडीह, महावार में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे. इस दौरान चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गोमिया के लोगों को छलने का काम किया.
गोमिया में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. 20 साल में गोमिया का जो विकास नहीं हुआ वह आजसु चुनाव जीतने के बाद डेढ़ साल में करेगी. युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा. मौके पर राजेश विश्वकर्मा, बालगोविंद प्रजापति, शीला देवी, रवींद्र प्रसाद, मो मिन्हाज, विपिन कुमार, संजय कांदू, योगेश यादव आदि शामिल थे. इधर, आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने शुक्रवार को गोमिया के दलाल टोला, झिरकी, दरगाह मोहल्ला, नीचे बस्ती, दारोगा गली तथा महुआटांड़ क्षेत्र की होसिर पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों से वोट मांगा. उन्होंने कहा कि गोमिया विस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है और इसका निदान आप सबों के हाथ में है.
उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो गोमिया को विकास के शीर्ष पर ले जाऊंगा. आजसू अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नजरूल हसन अंसारी ने कहा कि डॉ महतो समझदार व सुलझे हुए व्यक्ति हैं. हमें यकीन है कि आपका वोट आजसू पार्टी को मिलेगा. कई जगह ग्रामीणों ने लंबोदर महतो का स्वागत किया. दौरा में शराफत अंसारी, खालिद खान, नुरुल्लाह अंसारी, मोईन अंसारी, सलीम अंसारी, मुमताज अंसारी, मो जब्बार, लक्ष्मी साहू, मथुरा, योगेश एवं पंचदेव आदि शामिल थे.