पीएनबी बोकारो सर्किल का बिजनेस होगा 4500 करोड़ का
पीएनबी बोकारो सर्किल हेड पवन सिंह से विशेष बातचीत एनपीए में 52 करोड़ कमी लाने का लक्ष्य बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक है. बोकारो सर्किल इसमें अहम रोल निभाता है. वर्तमान में बोकारो सर्किल का बिजनेस 3891 करोड़ रुपया है. इसे 2018 के अंत तक 4500 करोड़ रुपया का करना […]
पीएनबी बोकारो सर्किल हेड पवन सिंह से विशेष बातचीत
एनपीए में 52 करोड़ कमी लाने का लक्ष्य
बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक है. बोकारो सर्किल इसमें अहम रोल निभाता है. वर्तमान में बोकारो सर्किल का बिजनेस 3891 करोड़ रुपया है. इसे 2018 के अंत तक 4500 करोड़ रुपया का करना है. यह बात बोकारो सर्किल के नये हेड पवन सिंह ने कही. श्री सिंह गुरुवार को प्रभात खबर से विशेष बातचीत में पीएनबी बोकारो की योजनाओं को साझा की. कहा : व्यवसाय में 3400 करोड़ डिपोजिट व 1100 करोड़ रुपया ऋण के रूप में वितरित करना है. साथ ही एनपीए 302 करोड़ से घटा कर 250 करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है.
जहां बैंक नहीं वहां माइक्रो एटीएम से सुविधा : श्री सिंह ने कहा : सर्किल के अंदर 14 जिला के 50 शाखा आते हैं. लेकिन, जिन गांव में बैंक शाखा की सुविधा नहीं है, वहां माइक्रो एटीएम से सुविधा दी जायेगी. कुछ ही दिनों में हजारीबाग के बड़कागांव में शाखा खोली जायेगी. साथ ही जरूरत के मुताबिक कई एटीएम भी खोले जायेंगे.
पेंशनर्स के लिए अलग काउंटर : श्री सिंह ने कहा : पीएनबी ग्राहक सुविधा के लिए काम करता है. इसी में बैंक नयी पहल करने वाला है. पेंशनर्स के लिए सभी शाखा में अलग काउंटर की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही बैंक को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने पर जोर दिया जायेगा. ताकि ग्राहकों का काम कम समय से हो सके.
एक बार में लीगल वैल्युशन : श्री सिंह ने कहा : समय की महत्ता होती है. इसी सोच के साथ पीएनबी ग्राहकों के अनुरूप काम करेगा. होम लोन के लिए फ्लैट का एक ही बार में लीगल वैल्युशन कराया जायेगा. साथ ही सभी कागजात जमा होने के एक सप्ताह के अंदर ऋण मुहैया हो जायेगा. काम में ट्रांसपेरेंसी का ख्याल रखा जायेगा.
गांव में बैंकिंग लिटरेसी : श्री सिंह ने कहा : पीएनबी बैंकिंग प्रणाली को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. बोकारो सर्किल का हर शाखा एक गांव को गोद लिया है. हर गांव में बैंकिंग लिटरैसी पर जोर दिया जा रहा है. हर माह गोष्ठी व सेमिनार का के साथ ही कई शिविर लगाये जायेंगे.
कैशलेस बिजनेस पर जोर : श्री सिंह ने कहा : डिजिटल बैंकिंग की ओर समाज आगे बढ़ रहा है. पीएनबी भी इसमें कदमताल करेगा. आने वाले दिनों में जहां भी पीएनबी की शाखा है, वहां कैशलेस इकनॉमी की ओर काम होगा. बाजार क्षेत्र में पीओएस मशीन, मर्चेंट एप, ई-बैलेट के जरिये कैशलेस के सपना को साकार किया जायेगा.
पीएनबी हर मामले में सक्षम : श्री सिंह ने कहा : पीएनबी हर मामला में सक्षम है. पिछले दिनों फिनाकल टेन सॉफ्टवेयर अपडेटेशन में भी बैंक ने कम समय में कामकाज संभाल लिया. जबकि कई बैंक लंबे समय तक परेशान रहे थे. पीएनबी के एटीएक में कभी कैश की कमी नहीं हुई. कहा : बोकारो सर्किल को देश का आदर्श सर्किल बनाया जायेगा.