शरीर पर लगी चोट की जांच के लिए सीएस ने बनायी कमेटी
बोकारो : सदर अस्पताल में भर्ती फूलचंद महतो की स्वास्थ्य जांच के लिए सीएस ने जांच टीम गठित की है. टीम में जेनरल फिजिशियन डॉ एचके मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एचडी सिंह, चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार शामिल हैं. टीम के चेयरमैन सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद होंगे. टीम जांच करेगी कि अस्पताल […]
बोकारो : सदर अस्पताल में भर्ती फूलचंद महतो की स्वास्थ्य जांच के लिए सीएस ने जांच टीम गठित की है. टीम में जेनरल फिजिशियन डॉ एचके मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एचडी सिंह, चक्षु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार शामिल हैं. टीम के चेयरमैन सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद होंगे. टीम जांच करेगी कि अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल मरीज के शरीर पर चोट के निशान की स्थिति क्या है, कौन-कौन सा अंग प्रभावित हुआ है. चोट के बाद की स्थिति क्या है. सभी मामलों की रिपोर्ट जांच कमेटी सिविल सर्जन को सौंपेगी.