दो लाख की संपत्ति चोरी

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रविवार की रात प्लॉट संख्या 96 स्थित डॉ अमन कुमार श्रीवास्तव के आवास में चोरी हुई. घटना में चोरों ने आवास का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ कर 50 हजार रुपया नकद व डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिया. चेन्नई गये थे डॉ अमन : 15 मई से ही डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 10:06 AM

बोकारो: को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रविवार की रात प्लॉट संख्या 96 स्थित डॉ अमन कुमार श्रीवास्तव के आवास में चोरी हुई. घटना में चोरों ने आवास का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ कर 50 हजार रुपया नकद व डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिया.

चेन्नई गये थे डॉ अमन : 15 मई से ही डॉ अमन चेन्नई गये हुए थे. उनकी पत्नी व बच्चे जमशेदपुर गये हुए थे. इस कारण आवास में कोई नहीं था. डॉक्टर की पत्नी अपना कीमती गहना व जेवरात लेकर जमशेदपुर गयी हुई थी. इस कारण उनका गहना चोरी होने से बच गया. घर में मामूली गहने ही थे.

सभी अलमारी को तोड़ा : घटना के संबंध में डॉ अमन श्रीवास्तव ने बताया : 19 मई की सुबह वह चेन्नई से बोकारो लौटे. आवास पहुंचे तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है. घर में प्रवेश करने पर सभी कमरे में रखा सामान अस्त व्यस्त मिला. सभी अलमारी को भी चोरों ने तोड़ दिया था. आलमारी में रखा 50 हजार रुपया नगद व डेढ लाख रुपया मूल्य का गहना जेवरात व अन्य सामान गायब था.

पहुंचे सिटी डीएसपी : घटना की सूचना चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस को दी. सिटी डीएसपी सहदेव साव घटना स्थल पहुंचे. घटना स्थल की जांच कर चिकित्सक से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. सिटी डीएसपी के अनुसार, इस घटना में कोई परिचित व्यक्ति का हाथ हैं. पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version