सिटी सेंटर : खूबसूरत में भीषण आग
बोकारो: नगर के सिटी सेंटर स्थित चर्चित रेडिमेड कपड़ा व साड़ी की दुकान खूबसूरत में रविवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग ने दुकान के तीनों तल्ला को पूरी तरह अपनी चपेट मे लिया. दुकान में रखी करोड़ों रुपये मूल्य की कीमती साड़ी, रेडिमेड कपड़ा, फर्नीचर, लगभग एक दर्जन एसी, कंप्यूटर व अन्य […]
बोकारो: नगर के सिटी सेंटर स्थित चर्चित रेडिमेड कपड़ा व साड़ी की दुकान खूबसूरत में रविवार की रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग ने दुकान के तीनों तल्ला को पूरी तरह अपनी चपेट मे लिया. दुकान में रखी करोड़ों रुपये मूल्य की कीमती साड़ी, रेडिमेड कपड़ा, फर्नीचर, लगभग एक दर्जन एसी, कंप्यूटर व अन्य सामान जलकर राख हो गये.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह व एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह भी पहुंचे.
हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक व सेक्टर चार थानेदार के साथ दर्जनों पुलिस अधिकारियों ने भी आग बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद की. लगभग 14 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका.