आदेश के अनुसार लगे चौकीदारों की ड्यूटी : किद्धेश्वर

जसीडीह: झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत की बैठक सोमवार को देवघर इंडोर स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य/दफादार के जिलाध्यक्ष किद्धेश्वर मिर्धा ने की. बैठक में चौकीदारों की समस्याओं पर चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. श्री मिर्धा ने बताया कि झारखंड सरकार के गृह विभाग व डीजीपी आदेशानुसार चौकीदारों व दफादारों को बैंक ड्यूटी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 10:11 AM

जसीडीह: झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत की बैठक सोमवार को देवघर इंडोर स्टेडियम में हुई. इसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य/दफादार के जिलाध्यक्ष किद्धेश्वर मिर्धा ने की. बैठक में चौकीदारों की समस्याओं पर चर्चा कर कई निर्णय लिये गये.

श्री मिर्धा ने बताया कि झारखंड सरकार के गृह विभाग व डीजीपी आदेशानुसार चौकीदारों व दफादारों को बैंक ड्यूटी, रोड गश्ती व कैदी स्कॉर्ट ड्यूटी से मुक्त रखा गया है. इसकी जानकारी सभी जिले के उपायुक्त और एसपी को दी गयी है.

इसके बाद भी थाना प्रभारियों द्वारा आदेशों को नजरअंदाज कर चौकीदारों से उक्त क्षेत्रों में ड्यूटी ली जा रही है. इसके अलावा रविवार को भी ड्यूटी कराया जा रहा है. साथ ही चौकीदारों को मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के थाने के सभी चौकीदार थाना प्रभारी से मिल कर सरकारी आदेशों का पालन कराने का आग्रह करें. अगर थाना प्रभारी आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठायेंगे. श्री मिर्धा ने कहा कि समस्याओं पर चर्चा के लिए 21 मई को रांची में सभा होगी.

Next Article

Exit mobile version