उत्पाद विभाग की छापेमारी में नकली विदेशी शराब बरामद

बोकारो : उत्पाद विभाग ने रविवार को जरीडीह, बालीडीह व पेटरवार थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया़ उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना पुलिस के सहयोग से कमारडीह बस्ती निवासी अजय साव व संजय साव के आवास में छापेमारी कर 20 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 6:44 AM
बोकारो : उत्पाद विभाग ने रविवार को जरीडीह, बालीडीह व पेटरवार थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया़ उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना पुलिस के सहयोग से कमारडीह बस्ती निवासी अजय साव व संजय साव के आवास में छापेमारी कर 20 पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया है़
इसके अलावा नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले शराब कंपनी के दर्जनों लेबल, कॉर्क व पांच लीटर स्प्रीट भी बरामद किया गया है़ उत्पाद विभाग ने बालीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह सिनेमा हॉल के पीछे सुरेंद्र साव के मकान में छापेमारी कर पांच पेटी नकली विदेशी शराब बरामद किया है़ पेटरवार के अंगवाली में विभाग ने अवैध महुआ शराब के अड्डा पर छापेमारी कर 120 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त किया़ 1600 लीटर जावा महुआ को मौके पर नष्ट कर दिया गया़ यहां किसी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है़ अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के दारोगा सुप्रभात दत्ता कर रहे थे़ शराब बरामदगी के संबंध में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग मामला दर्ज किया है़

Next Article

Exit mobile version