आनंद मार्ग का योग प्रशिक्षण शिविर जारी

बोकारो : आनंद नगर में आनंद मार्ग के स्वयं सेवकों का पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन शुक्रवार को भी चला. इसमें भारत, नेपाल व बांग्लादेश से आये साधकों ने तांडव नृत्य किया. वक्ताओं ने कहा : 7500 वर्ष पूर्व नटराज सदाशिव ने तांडव नृत्य का आविष्कार किया था. वर्तमान समय में आनंद मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 5:49 AM

बोकारो : आनंद नगर में आनंद मार्ग के स्वयं सेवकों का पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर दूसरे दिन शुक्रवार को भी चला. इसमें भारत, नेपाल व बांग्लादेश से आये साधकों ने तांडव नृत्य किया.

वक्ताओं ने कहा : 7500 वर्ष पूर्व नटराज सदाशिव ने तांडव नृत्य का आविष्कार किया था. वर्तमान समय में आनंद मार्ग के संस्थापक श्रीश्री आनंदमूर्ति ने युग अनुरूप परिवर्तन कर नृत्य को पुनर्जीवित किया. इसके नियमित अभ्यास से पुरुषों के पौरुष ग्रंथि का रस स्राव संतुलित होकर अन्याय व अत्याचार के खिलाफ समझौता विहीन संघर्ष की मानसिकता तैयार करता है. मौके पर आचार्य रणधीर देव सहित दर्जनों साधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version