कोरा कागज साबित हुईं मोदी सरकार की योजनाएं : मंजूर

बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया. डीसी ऑफिस के सामने आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने किया. उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं कोरा कागज साबित हुई है. जीएसटी, नोटबंदी, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी, महिलाओं की सुरक्षा, स्किल डेवलपमेंट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2018 4:56 AM
बोकारो : बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया. डीसी ऑफिस के सामने आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने किया. उन्हाेंने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं कोरा कागज साबित हुई है. जीएसटी, नोटबंदी, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी, महिलाओं की सुरक्षा, स्किल डेवलपमेंट, कालाधन वापसी, दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष, सबके खाता में 15 लाख समेत सभी वादे निभाने में यह सरकार फेल हुई है.
महंगाई रोकने में भी नाकाम है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. चार साल के कार्यकाल में देश में अराजकता आ गयी है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. सरकार ने हर तरह से आम जनता के साथ विश्वासघात किया है. 2019 में जनता सबक सिखायेगी. बाद में कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम मांग पत्र भी सौंपा. कार्यक्रम का संचालन सुशील झा ने किया.
मनोज कुमार, अशोक श्रीवास्तव, विमल चौबे, सुशील झा, लालमोहन लायक, हीरा सिंह, मनोज राय, जुबील अहमद, परमेश्वर गोयल, भरत राउत, संगीता तिवारी, उमेश गुप्ता, रीता सिंह, आशा देवी, मुर्शारत जबी, जमील अख्तर, देवाशीष मंडल, इमरान अंसारी, कमल दूबे, कौशल किशोर, महेश मंडल, बिरंची महथा, प्रेम पासवान, अवधेश राम, पीयूष पाठक, पीएन तिवारी, जवाहर लाल महथा, गायत्री देवी, सागीर अंसारी, सुरेंद्र नाथ तिवारी, बारिक, महेश प्रसाद, विश्वनाथ चौधरी, उमर, मन्नान अंसारी, नुमान अंसारी, इमारत हुसैन, राज कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version