जारंगडीह : बाथरूम में मृत मिला सीसीएल कर्मी

बोकारो थर्मल थानांतर्गत जारंगडीह सावित्री कॉलोनी के आवास (एम क्यू 5/2) में सीसीएल कर्मी राजेंद्र सिंह अपने ही आवास के बाथरूम में अचेतावस्था में पाया गया. पुलिस की उपस्थिति में कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गाया. यहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीएल कर्मी बीमार चल रहा था. घटना के समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 5:49 AM

बोकारो थर्मल थानांतर्गत जारंगडीह सावित्री कॉलोनी के आवास (एम क्यू 5/2) में सीसीएल कर्मी राजेंद्र सिंह अपने ही आवास के बाथरूम में अचेतावस्था में पाया गया. पुलिस की उपस्थिति में कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गाया. यहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीएल कर्मी बीमार चल रहा था. घटना के समय परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था. कर्मी की पत्नी फिलहाल पटना गयी है. उक्त घटना की विस्तृत जानकारी किसी को नहीं है. आसपास के लोगों ने सुबह उसे घूमते हुए देखा था.