दुगदा : सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास
दुगदा. जल संसाधन विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत चंद्रपुरा प्रखंड की पपलो पंचायत में राज्य संपोषित योजना के तहत जुनौरी सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सोमवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पपलो पंचायत के ग्रामीण वर्षों से जीर्णोद्धार को लेकर प्रयासरत थे. बहुत […]
दुगदा. जल संसाधन विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल के तहत चंद्रपुरा प्रखंड की पपलो पंचायत में राज्य संपोषित योजना के तहत जुनौरी सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सोमवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पपलो पंचायत के ग्रामीण वर्षों से जीर्णोद्धार को लेकर प्रयासरत थे. बहुत जल्द ही तालाब जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जायेगा.
शीघ्र होगा नर्सिंग प्रशिक्षण शुरू : विधायक ने कहा कि अलारगो में बने भवन में इस साल से ही नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र खोल कर यहां की बेटियों को नर्सिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले साल में 80 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
मौके पर जल संसाधन विभाग के एइ अरुण सिंह, जेइ मनोवर अलाम, जिप सदस्य रीता देवी, पपलो मुखिया देवंती देवी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड सचिव बालमुकुंद महतो, पूर्व मुखिया जगदीश महतो, रासबिहारी रजक, दिनेश साव, दशरथ महतो, लखन गिरि, यदु महतो, शिवदास गिरि, वासुदेव शर्मा, तुलसी महतो, गोपाल महतो, निरंजन महतो, राजेंद्र महतो समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे.