जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने 28 मई को पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंबाडीह में पदस्थापित शिक्षक रफीक अंसारी को निलंबित कर दिया है.
अंसारी पर आरोप है कि गोमिया उपचुनाव के दौरान किसी खास पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे थे. बताया जाता है कि इसकी शिकायत किसी ने बोकारो डीसी को प्रमाण के साथ की थी. बोकारो डीसी ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही पेटरवार प्रखंड से हटा कर चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया.
