Advertisement
30 जून तक जिला को ओडीएफ करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें : मुख्य सचिव
बोकारो : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और पेयजल व स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर बोकारो जिला के स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. सीएस ने कहा कि 30 जून तक बोकारो जिला को ओडीएफ घोषित करना है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है. बोकारो डीसी […]
बोकारो : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी और पेयजल व स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को वीडियो संवाद कर बोकारो जिला के स्वच्छता अभियान की समीक्षा की. सीएस ने कहा कि 30 जून तक बोकारो जिला को ओडीएफ घोषित करना है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है.
बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बताया कि 15 से 20 जून तक जरीडीह और चंद्रपुरा प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य हासिल हो जायेगा. नावाडीह और गोमिया को भी जून माह में ही ओडीएफ कर लिया जायेगा. डीडीसी रविरंजन मिश्रा ने बताया कि राजमिस्त्रियों की कमी के कारण निर्माण कार्य में उतनी तेजी नहीं है.
सीएस ने गोमिया उप चुनाव का मतगणना कार्य समाप्त होने के बाद अभियान चलाने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि एक से 30 जून तक गड्ढा खोदो, सामग्री पहुंचाओ अभियान चलाया जायेगा. राजमिस्त्रियों की व्यवस्था के लिए ट्रेनिंग दी जायेगी. वीडियो संवाद के दौरान डीसी, डीडीसी के अलावे पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.
डीसी के जनता मिलन कार्यक्रम में फरियाद लेकर पहुंचे 21 लोग
डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मंगलवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत अपने कार्यालय कक्ष में लोगों की समस्याएं सुनी. 21 लोगों ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी. बांधगोड़ा निवासी धनंजय प्रसाद फौलाद की जमीन
विवाद से संबंधित समस्या पर डीसी ने चास एसडीओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र प्रेषित करने का आदेश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया़. देवकी कुमारी ने शिकायत में कहा कि बालीडीह सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्या ने उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पुन: योगदान नहीं कराया जा रहा है. इस पर डीसी ने डीइओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सोगरा खातून व अन्य ने शिकायत करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका रजिया सुल्ताना ने सार्वजनिक रास्ता को बंद कर दिया है. इस पर डीसी ने चास एसडीओ को जांच करने का निर्देश दिया. इनके अलावा जगदीश प्रसाद, एनुल हक, पद्मा देवी, प्रकाश कुमार यादव, परमेश्वर राय, धनंजय कुमार आदि भी शिकायत लेकर पहुंचे. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेंब्रम, स्टेनो अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement