छपरा-टाटा एक्सप्रेस में यात्रियों से हुई छिनतई
छपरा-टाटा एक्सप्रेस के बरौनी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही कोच एस-3 और एस-6 में घुसे अपराधियों ने दो महिला यात्रियों से लाखों के जेवर की छिनतई की. मंगलवार रात हुई घटना के बाद अपराधी फरार हो गये, लेकिन ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी के जवानों ने महिलाओं की मदद नहीं की. बुधवार की […]
छपरा-टाटा एक्सप्रेस के बरौनी स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही कोच एस-3 और एस-6 में घुसे अपराधियों ने दो महिला यात्रियों से लाखों के जेवर की छिनतई की. मंगलवार रात हुई घटना के बाद अपराधी फरार हो गये, लेकिन ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी के जवानों ने महिलाओं की मदद नहीं की. बुधवार की सुबह टाटानगर पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. ट्रेन के एस-6 कोच की यात्री सीमा देवी और एस-3 कोच में सफर कर रही सुमन देवी के साथ छिनतई हुई.