profilePicture

चिन्मय विद्यालय में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन

बोकारो : सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में बुधवार को 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने समापन समारोह का उद्घाटन किया. कहा कि विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग ग्रीष्मकालीन शिविर में करते हैं. शिविर में बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ पटना, आसनसोल, दिल्ली, रांची आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 7:08 AM
बोकारो : सेक्टर पांच स्थित चिन्मय विद्यालय में बुधवार को 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने समापन समारोह का उद्घाटन किया. कहा कि विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग ग्रीष्मकालीन शिविर में करते हैं.
शिविर में बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ पटना, आसनसोल, दिल्ली, रांची आदि शहरों के बच्चों ने बास्केट बॉल, नेट बॉल व क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया. प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा कि शिविर में बच्चों की प्रतिभा निखरती है, साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए प्लेटफाॅर्म मिलता है. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक संजीव सिंह, कमल कांत सिंह, सौरभ कुमार, देव ज्योति करमाकर, शुभ ज्योति करमाकर, प्रत्युष सिंह, हराधन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version