बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसो. की बैठक

बोकारो: बोकारो में विधि व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. इससे बोकारो वासियों का मनोबल गिर रहा है. अपराधियों, नशेड़ियों, चोर-उच्चकों द्वारा लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है. जनता की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारी गंभीरता से लें. कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर वरीय पुलिस अधिकारी कार्रवाई करें. यह बातें बैठक में राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 10:10 AM

बोकारो: बोकारो में विधि व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. इससे बोकारो वासियों का मनोबल गिर रहा है. अपराधियों, नशेड़ियों, चोर-उच्चकों द्वारा लगातार लोगों को परेशान किया जा रहा है. जनता की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारी गंभीरता से लें. कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर वरीय पुलिस अधिकारी कार्रवाई करें.

यह बातें बैठक में राजेंद्र विश्वकर्मा ने कही. वक्ताओं ने कहा : डिलक्स मेडिकल के संचालक पर हुए हमले की निंदा की गयी. सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर कार्यालय में बुधवार को बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई.

अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की. 24 मई को प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक की जायेगी. इसमें सिटी सेंटर व सेंटर मार्केट से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. मौके पर महामंत्री भइया प्रीतम, कोषाध्यक्ष जगदीश चौधरी, मनोज अग्रवाल, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, राम कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, एचके लाल, एनके सिन्हा, केके सिंह, एके राय, जीवन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version