सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली लाभ की जानकारी ली
बोकारो: बीएसएल के एसएमएस विभाग से संबंधित सेवाएं व गतिविधियों से अवगत कराने के लिए बुधवार को कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता उप महाप्रबंधक डी कुमार ने की़ अधिकारियों ने कर्मियों को कंपनी नियमानुसार सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. छुट्टी, एलटीसी की नियमों, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, चिल्ड्रेन हेल्थ […]
बोकारो: बीएसएल के एसएमएस विभाग से संबंधित सेवाएं व गतिविधियों से अवगत कराने के लिए बुधवार को कार्यस्थल पर कार्मिक कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता उप महाप्रबंधक डी कुमार ने की़ अधिकारियों ने कर्मियों को कंपनी नियमानुसार सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. छुट्टी, एलटीसी की नियमों, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, चिल्ड्रेन हेल्थ बीमा योजना आदि की जानकारी भी दी.
अधिकारियों इस्पात कर्मियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिय़े उपस्थित कर्मियों ने भी इस आयोजन का लाभ उठाते हुए इससे जुड़े नियमों व प्रावधानों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की़ मौके पर कार्मिक विभाग के वरीय प्रबंधक डॉ बालमुकुंद, सहायक प्रबंधक टीएन देव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बालमुकुंद ने किया.
इस्पातकर्मियों ने ली आतंकवाद विरोध की शपथ : बोकारो. पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बुधवार को बोकारो इस्पात संयंत्र में आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया़ संयंत्र के कार्यालयों में विभागीय व अनुभागीय प्रधानों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलायी़ इसके तहत अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद ने इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में इस्पातकर्मियों को मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए शपथ दिलायी गयी़ इस आयोजन में महाप्रबंधक (कार्मिक) बीके ठाकुर, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन और सीएसआर) वीके सिंह, उप महाप्रबंधकगण व संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थ़े. शपथ ग्रहण से पूर्व सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) शांता एच सिन्हा ने इस आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.