22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : MSS के महासचिव बच्चा सिंह समेत दो गिरफ्तार

मुकेश झा बोकारो: झारखंड में प्रतिबंधित संगठन मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) के महासचिव बच्चा सिंह समेत दो लोगों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा सिंह को सियालजोरी थाना क्षेत्र के पर्वतपुर सेगिरफ्तारकिया गयाहै.इन्हें नक्सली विचारधारा को बढ़ावादेने और उसके प्रचार के लिए चंदाजुटाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास […]

मुकेश झा

बोकारो: झारखंड में प्रतिबंधित संगठन मजदूर संगठन समिति (एमएसएस) के महासचिव बच्चा सिंह समेत दो लोगों को बोकारो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्चा सिंह को सियालजोरी थाना क्षेत्र के पर्वतपुर सेगिरफ्तारकिया गयाहै.इन्हें नक्सली विचारधारा को बढ़ावादेने और उसके प्रचार के लिए चंदाजुटाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. बच्चा सिंह पर पांच मुकदमे दर्ज हैं. बोकारो के एसपी कार्तिक एस ने यह जानकारी दी है.

बोकारो थर्मल के निशानहाट थाना क्षत्र के रहने वाले उपाध्याय सिंह के बेटे बच्चा बाबू सिंह उर्फ बच्चा सिंह के साथ दीपक कुमार महतो को भी पुलि ने गिरफ्तार किया है. वह बोकारो जिला के बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र के शिबू टांड़ गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम जेठू महतो है.

इसे भी पढ़ें : मजदूर संगठन समिति ने दिया समर्थन

बच्चा और दीपक पर आरोप है कि ये लोग भाकपा माओवादी और नक्सलियों को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते थे. मजदूर संगठन समिति एवं इसके सदस्य संगठनों पर आरोप है कि ये डीवीसी और अन्य कंपनियों एवं ठेकेदारों से आंदोलन के नाम पर अवैध रूप से चंदा की वसूली करते थे. इन पैसों से ये लोग माओवादियों को आर्थिक सहायता पहुंचाते थे.

इतना ही नहीं, स्थानीय गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार विरोधी कार्यों, लेवी वसूलकर भाकपा माओवादियों तक पहुंचाने और नक्सली संगठनों तक पुलिस की गतिविधियों की जानकारी पहुंचाने जैसी गतिविधियों में भी लिप्त थे. एसपी ने बताया कि बच्चा सिंह पर बोकारो थर्मल थाना, गोमिया थाना, गिरिडीह मुफस्सिल थाना और कतरास थाना में पांच आइपीसी, सीएलए और यूएपीए की धाराओं के तहत पांच मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें : माओवादियों का संगठन बताने पर रोष जताया

झारखंड सरकार ने 22 दिसंबर, 2017 को एक अधिसूचना जारी कर एमएसएस को भाकपा माओवादी का अग्र संगठन करार देतेहुए प्रतिबंधित कर दिया था. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने आदेश में इस संगठन का सदस्य बनने, इसे चंदा देने और इनकी नीतियों से संबंधित किसी भी साहित्य को छापने या रखने को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया था.

बच्चा समर्थकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उनका कहना था कि एमएसएस झारखंड में पंजीकृत 30 साल पुराना ट्रेड यूनियन है. झारखंड की भाजपा सरकार ने आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1908 की धारा 16 के अंतर्गत असंवैधानिक और गैर-कानूनी ढंग से प्रतिबंधित कर दिया. संगठन के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : वरवरा राव को झारखंड बुलानेवाला संगठन प्रतिबंधित

झारखंड की भाजपा सरकार के इस कदम की नेशनल ट्रेड यूनियन इनीशिएटिव (एनटीयूआइ) समेत कई मजदूर संगठनों ने निंदा की थी. ज्ञात हो कि बच्ची सिंह एवं उसके संगठन एमएसएस के सदस्यों बोकारो निवासी मोहम्मद रज्जाक अंसारी, संजय तुरी, नागेश्वर महतो, रघुवीर सिंह एवं धनबाद के रहने वाले दामोदर तुरी व अन्य पर बोकारो थर्मल थाना में 30 दिसंबर को सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.

बच्चा सिंह ने स्वीकार किया था कि दीपक कुमार महतो (संगठन सचिव) के साथ मिलकर उसने नये संगठन बनाये. बोकारो जिला के बोकारो थर्मल में रामचंद्र महतो को मजदूर एकता संघर्ष समितिका अध्यक्षबनाया, चंद्रपुरा में मजदूर एकता मंच का गठन कर जोधी महतो को अध्यक्ष बनाया. बोकारो स्टील सिटी में क्रांतिकारी संघर्ष समिति, गिरिडीह जिला के मधुबन में इलेक्ट्रो स्टील में मजदूर एकता संघ की स्थापना कर मनोज महतो को उसका अध्यक्ष बनाया. इसी तरह अन्य जगहों पर भी मजदूर संगठनों का गठन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें