बोकारो : बोकारो जिला महिला कांग्रेस ने मंगलवार को नया मोड़ में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. अध्यक्षा रीता सिंह ने की.
कहा की गिरिडीह और चतरा में सरकार की लापरवाही के कारण दो महिला भूख से तड़प-तड़प कर मर गयी.
रघुवर सरकार आम जनता के मौलिक अधिकार को जीने का हक भी छीन रही है. गरीबों की थाली से अनाज भी गायब हो गई है. भाजपा सरकार पूंजीपतियों एवं उद्याेगपतियों की सरकार बनकर रह गयी है. पुतला दहन कार्यक्रम में धर्मशीला त्रिपाठी, शकुंतला देवी, गायत्री देवी, सविता तिवारी, मंजू देवी, संजोती देवी, निर्मला देवी, आशा देवी समेत अन्य महिला शामिल थी.