छात्रा के साथ छेड़खानी और तेजाब डालने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

बोकारो : सेक्टर नौ ए की एक छात्रा से छेड़खानी करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में हरला थाना पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विक्की सिंह (22 वर्ष) माराफारी थाना क्षेत्र के फेब्रीकेशन रोड, झोपड़ी कॉलोनी का रहने वाला है. छात्रा ने उसके खिलाफ स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 6:00 AM
बोकारो : सेक्टर नौ ए की एक छात्रा से छेड़खानी करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में हरला थाना पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विक्की सिंह (22 वर्ष) माराफारी थाना क्षेत्र के फेब्रीकेशन रोड, झोपड़ी कॉलोनी का रहने वाला है.
छात्रा ने उसके खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था. छात्रा सोमवार की शाम काे अपने घर से निकल कर वसंती मोड़ खरीदारी करने जा रही थी. रास्ते में विक्की ने छात्रा से अश्लील व्यवहार किया. छात्रा दौड़ कर भागी तो विक्की ने शीशी में लिया हुआ कुछ तरल पदार्थ उस पर फेंका. लेकिन, वह तरल पदार्थ उस पर नहीं गिरा.
छात्रा के अनुसार, उक्त युवक ने पूर्व में उस पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी है. छात्रा ने बताया कि चार माह से ट्यूशन जाने के दौरान रास्ते में उसके साथ विक्की छेड़खानी कर रहा था. परेशान होकर उसने इसकी जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी. परिजनों ने इसकी शिकायत विक्की के माता-पिता से की थी.
इसके कुछ दिनों के बाद विक्की उसका फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बना कर गलत मैसेज व फोटो डालने लगा. परिजनों ने इसकी भी शिकायत विक्की के माता-पिता से की थी. इससे गुस्साये विक्की ने उसे बर्बाद करने की धमकी मोबाइल फोन पर दी थी.