11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के पॉश इलाके में बीएसएल महाप्रबंधक के बंद पड़े आवास में चोरी

<div style="text-align: justify;">बोकारो : शहर के सबसे पॉश इलाके सेक्टर पांच बी में बोकारो इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट के महाप्रबंधक (जीएम) प्रभात कुमार मोहन के आवास (संख्या 1013) से सोमवार की रात को चोरी हो गयी. श्री मोहन 30 मई को इलाज कराने पत्नी के साथ वेल्लोर गये हैं. आवास में ताला बंद था. […]

<div style="text-align: justify;">बोकारो : शहर के सबसे पॉश इलाके सेक्टर पांच बी में बोकारो इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट के महाप्रबंधक (जीएम) प्रभात कुमार मोहन के आवास (संख्या 1013) से सोमवार की रात को चोरी हो गयी. श्री मोहन 30 मई को इलाज कराने पत्नी के साथ वेल्लोर गये हैं. आवास में ताला बंद था. घटना की &nbsp;सूचना पाकर सेक्टर छह थाना पुलिस मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंची और जांच की. कितने के सामान चोरी हुई है, इसका पता जीएम के लौटने के बाद ही हो पायेगा.&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">सभी कमरे थे बाहर से इंटर लॉक : घटना की सूचना पाकर सिंटर प्लांट के कर्मचारी मृणाल कांत चौबे और एसके सिंह जीएम के आवास पहुंचे. श्री चौबे ने बताया कि आवास के सभी कमराें का दरवाजा बाहर से इंटर लॉक किया हुआ था. इसके कारण चोर खिड़की के रास्ते जीएम के आवास के दो बेडरूम में दाखिल हुए और अलमारी, दीवान व सभी बक्सा को तोड़ कर सामान की चोरी कर ली है. कमराें का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण चोर टूटी हुई खिड़की से ही बाहर निकल गये.</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">खिड़की से झांक कर देखने पर दोनों बेडरूम का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. मालूम हो कि सेक्टर पांच बी में कई आवासों में सुरक्षा गार्ड भी रहता है. जीएम के बंद आवास की देखभाल की जिम्मेदारी चंदनकियारी निवासी निरंतर तिर्की को दी गयी थी. वह रोज रात में आवास के बाहर वाले कमरे में सोता था. सोमवार रात को भी वह वहीं सोया हुआ था, लेकिन चोरी की भनक उसे नहीं मिली. उक्त आवास के ऊपर रहने वाले आवासधारी को भी कुछ पता नहीं चला.&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">खिड़कियां की गयी पैक</div> <div style="text-align: justify;">श्री चौबे ने बताया कि सुबह में निरंतर तिर्की जीएम के आवास में लगी सब्जी और फूल के पौधों को पानी दे रहा था, इसी दौरान उसने देखा कि आवास&nbsp;के पीछे बेडरूम की खिड़की का रड उखड़ा हुआ है. उसने इसकी सूचना जीएम को मोबाइल पर दी. जीएम ने विभागीय कर्मचारी को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस की जांच के&nbsp;बाद विभाग के कर्मचारियों ने आवास&nbsp;की सभी खिड़कियों को बाहर से इलेक्ट्रिक वेल्डिंग से पूरी तरह से &nbsp;पैक करा दिया है.&nbsp;</div> <div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें