बोकारो : दो रिश्तेदार रात को घर में रुके तो देवर ने लगाया अवैध संबंध का आरोप, जनअदालत लगा महिलाओं को पीटा

दो गोतनी के पति गये हैं कमाने बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया गांव में कुछ ग्रामीणों ने दिनदहाड़े जनअदालत लगा कर दो महिलाओं और एक युवक की लाठियों से जमकर पिटाई की. दूसरा युवक भाग निकला. उन पर अवैध संबंध का आरोप था. घटना 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 7:18 AM
दो गोतनी के पति गये हैं कमाने
बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया गांव में कुछ ग्रामीणों ने दिनदहाड़े जनअदालत लगा कर दो महिलाओं और एक युवक की लाठियों से जमकर पिटाई की.
दूसरा युवक भाग निकला. उन पर अवैध संबंध का आरोप था. घटना 15 मई की है. लेकिन घटना का वीडियो चार जून को वायरल होने के बाद प्रकाश में आया. पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
पिटाई के दौरान महिलाएं चीख-चीख कर कहती रही कि वह निर्दोष है. किसी को उन पर तरस नहीं आया. एक युवक ने महिला के दोनों हाथों को पकड़े रखा तथा दूसरे युवक ने बेहरमी से लाठी-डंडों से पिटाई की. सबके चेहरे खुले हैं वीडियो के आधार पर उनकी पहचान की जा सकती है.
क्या है मामला : पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत पोखरिया की दो महिलाएं, जो आपस में गोतनी हैं. दोनों के पति बाहर काम करने गये हुए हैं. 15 मई को महिलाओं के दो रिश्तेदार उनके घर पर आये और रात में रुक गये. सुबह महिलाओं के एक अन्य देवर ने दोनों महिलाओं के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.
इसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर कहने लगा कि दोनों महिलाओं का इन युवकों के साथ अवैध संबंध है. महिलाओं के देवर की बात पर तथाकथित दबंगों ने जन अदालत लगायी. इस दौरान महिला के घर आया एक व्यक्ति भाग निकला. तालिबानी फरमान के तहत जन अदालत में पहले दोनों महिला से व्यक्ति का हाथ बांधकर लाठी से पिटवाया गया.
बाद में दबंगों ने खुद युवक और महिलाओं के हाथ बांधकर लाठियों से पीटा. इस संबंध में पूछे जाने पर पेंक के थानेदार शिवलाल टुडू ने कहा कि मामला 15 मई का है. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाओं की पहचान कर उनसे संपर्क साधकर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया. परंतु दोनों तैयार नहीं हुईं. उनका कहना था कि महिलाओं को उसके देवर ने ही अवैध संबंध का आरोप लगाकर ग्रामीणों से पिटवाया है.
बोकारो डीसी मृत्युंजय बर्णवाल एवं गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने इसे गंभीर मामला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है. पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारी शिवलाल टुडू ने कहा कि चार नामजद सहित अन्य 15 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी की के लिए छापेमारी की जा रही है.
कोट
मामले को लेकर पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. चार-पांच लोगों को चिह्नित किया गया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
निधि द्विवेदी, प्रभारी एसपी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version