पर्यावरण मेला में बीएसएल के प्रयासों की सराहना
बोकारो : बीएसएल ने रांची के ऑड्रे हाउस परिसर में 29 मई से पांच जून के बीच युगांतर भारती संस्था की ओर से आयोजित पर्यावरण मेला में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. पर्यावरण मेला में बोकारो स्टील की ओर से जीरो डिस्चार्ज परियोजना के तहत आउटफॉल-1 […]
बोकारो : बीएसएल ने रांची के ऑड्रे हाउस परिसर में 29 मई से पांच जून के बीच युगांतर भारती संस्था की ओर से आयोजित पर्यावरण मेला में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी गतिविधियों से सभी को अवगत कराया. पर्यावरण मेला में बोकारो स्टील की ओर से जीरो डिस्चार्ज परियोजना के तहत आउटफॉल-1 द्वारा 1500 घनमीटर प्रति घंटा पानी के रीसाइक्लिंग की शुरुआत किये जाने की सराहना की गयी.
इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए बोकारो स्टील की अन्य गतिविधियों व प्रयासों की भी सराहना की गयी. मेला में बोकारो स्टील की ओर से मेला में लगाया गया स्टॉल भी आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. मेला में राज्यपाल झारखंड द्रौपदी मुर्मू के साथ-साथ केंद्रीय विधि व न्याय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य आपूर्ति मंत्री (झारखंड) सरयू राय, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, झारखंड विधान सभा के स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड अर्जुन मुंडा सहित केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एसपी सिंह परिहार, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण के सदस्य-सचिव आरएल बक्शी, जल पुरुष राजेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.