Advertisement
घर से भागी युवती बरामद शादीशुदा युवक गिरफ्तार
बोकारो : सेक्टर छह थाना पुलिस ने गत 11 मई को अपने घर से भागी एक 20 वर्षीय युवती को छापेमारी कर बुधवार को बरामद कर लिया है. युवती के साथ उसके शादी-शुदा प्रेमी संजय कुमार सिंह (26 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है. संजय को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज […]
बोकारो : सेक्टर छह थाना पुलिस ने गत 11 मई को अपने घर से भागी एक 20 वर्षीय युवती को छापेमारी कर बुधवार को बरामद कर लिया है. युवती के साथ उसके शादी-शुदा प्रेमी संजय कुमार सिंह (26 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है. संजय को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है. घटना की प्राथमिकी युवती के पिता ने दर्ज करायी है.
पुलिस के अनुसार, संजय कुमार सिंह शादी-शुदा व दो बच्चों को पिता है. गत 11 जून को संजय युवती को अपने साथ लेकर भाग गया. संजय युवती को सेक्टर 11 स्थित एक झोपड़ी किराया पर लेकर अपने साथ रखा था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने संजय के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा में है.
पुलिस युवती व संजय की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि संजय सेक्टर 11 के एक झोंपड़ी में युवती के साथ है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर संजय को गिरफ्तार किया और युवती को बरामद कर लिया.
महिला से दो लाख रुपये की छिनतई
चास. क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी निवासी दया देवी से बुधवार की शाम दो लाख रुपये की छिनतई हुई. चास थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया वह जोधाडीह मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने घर पैदल जा रही थी. महतो बांध स्थित ट्रांसफाॅर्मर के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और रुपये रखे झोला को छीन लिया. जब तक उन्हें कुछ समझ आया तब तक युवक तेजी से भाग गये. उन्होंने पीछे से हल्ला भी किया, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था. महिला के अनुसार वह दो लाख रुपये से अपने पुत्र का व्यवसाय शुरू कराना चाह रही थी.
जीआरपी थानेदार ने पदभार संभाला
बोकारो. राजकीय रेल थाना प्रभारी के पद पर एडवर्ड टोप्पो ने मंगलवार की रात योगदान दे दिया. इससे पूर्व श्री टोप्पो रेल जमशेदपुर में पदस्थापित थे. तीन माह पूर्व बोकारो जीआरपी थानेदार प्लेयर किस्कू का तबादला रांची हो गया था. इसके बाद से यह पद खाली था. तीन माह के बाद बोकारो जीआरपी थानेदार के पद पर एडवर्ड टोप्पो ने पदभार संभाला लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement