पिन पूछा और खाता से गायब हो गये 25 हजार

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए, आवास संख्या 898 निवासी नग नारायण प्रसाद साही के मोबाइल पर फोन कर एक जालसाज ने चकमा देकर उनके एटीएम का पिन पूछा. कोड बताते ही श्री साही के एसबीआइ खाता से 25 हजार 500 रुपया गायब हो गया. खाता से रुपया गायब होने का मैसेज जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 9:59 AM

बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए, आवास संख्या 898 निवासी नग नारायण प्रसाद साही के मोबाइल पर फोन कर एक जालसाज ने चकमा देकर उनके एटीएम का पिन पूछा.

कोड बताते ही श्री साही के एसबीआइ खाता से 25 हजार 500 रुपया गायब हो गया. खाता से रुपया गायब होने का मैसेज जब मोबाइल फोन में मिला तब श्री साही को ठगी का एहसास हुआ. श्री साही ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपने खाता को बंद कराया. घटना की प्राथमिकी स्थानीय हरला थाना में दर्ज करायी गयी है.

मोबाइल फोन संख्या 918986800891 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्त ने 20 मई की शाम छह बजे श्री साही के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह एटीएम कार्यालय का पदाधिकारी है. एटीएम की अवधि समाप्त हो गयी है. इस कारण एटीएम बंद करना पड़ेगा. एटीएम सेवा सुचारू रखने के लिये एक नये पिन की जानकारी दी गयी. इसके बाद श्री साही से उनका पुराना पिन पूछा गया. श्री साही ने जब पास पिन बताया इसके कुछ देर बाद ही खाता से रुपया गायब होने लगा. श्री साही के दो खाता से दो बार में कुल 25 हजार 500 रुपया जालसाज ने निकाल लिया.

Next Article

Exit mobile version