हमला कर पत्रकार को जख्मी किया
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद बस्ती के निकट शुक्रवार को कुछ हमलावरों ने स्थानीय पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 176 ए निवासी पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय ने बीएस सिटी थाना में आवेदन दिया है. […]
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद बस्ती के निकट शुक्रवार को कुछ हमलावरों ने स्थानीय पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 176 ए निवासी पत्रकार दिनेश कुमार पांडेय ने बीएस सिटी थाना में आवेदन दिया है.
श्री पांडेय के अनुसार, वह अपने मित्र बाबू चौबे के साथ स्कॉर्पियो पर सवार होकर घर लौट रहे थे. रास्ते में उकरीद के पास टेंपो (जेएच09एजे-3836) के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद टेंपो चालक ने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुलाया. हरवे हथियार से लैस टेंपो चालक के सहयोगियों ने गाली गलौज कर लाठी डंडा और चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में पत्रकार श्री पांडेय जख्मी हो गये. हमलावरों ने पत्रकार श्री पांडेय की जेब से 3500 रुपया नकद भी छीन लिया. किसी तरह वह भाग कर थाना आये और पुलिस को घटना की सूचना दी.