विधि-व्यवस्था को लेकर सतर्क रहे प्रशासन

जनसंवाद संबंधित रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल में अपलोड करें अधिकारी : डीसी डीसी ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद व जनता मिलन से प्राप्त आवेदनों से संबंधित समीक्षा बैठक बोकारो : डीसी बोकारो मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद व जनता मिलन से प्राप्त आवेदनों से संबंधित समीक्षा बैठक शनिवार को हुई. श्री बरनवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 5:03 AM

जनसंवाद संबंधित रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल में अपलोड करें अधिकारी : डीसी

डीसी ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद व जनता मिलन से प्राप्त आवेदनों से संबंधित समीक्षा बैठक
बोकारो : डीसी बोकारो मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जनसंवाद व जनता मिलन से प्राप्त आवेदनों से संबंधित समीक्षा बैठक शनिवार को हुई. श्री बरनवाल ने कहा : मुख्यमंत्री जनसंवाद व जन शिकायत कोषांग के पत्रों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर जवाब देना सुनिश्चित करें. जनसंवाद संबंधित रिपोर्ट को विभागीय पोर्टल में अपलोड करना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री जनसंवाद में जिला पुलिस विभाग के सबसे अधिक मामले लंबित है. इस पर डीसी श्री बरनवाल ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा : जनसंवाद के मामलों को पुलिस विभाग के द्वारा भी साप्ताहिक समीक्षा की जानी चाहिए. जिला आपूर्ति विभाग के लंबित मामलों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने का निर्देश डीसी ने दिया.
जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को कारणपृच्छा : डीसी श्री बरनवाल ने जनसंवाद के मामलों में वन विभाग द्वारा गंभीरता न दिखाने पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया. कहा : इस सप्ताह बोकारो जिला में जनसंवाद के लगभग 500 मामले लंबित है, इसे एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कर जिला के पदाधिकारी अपना रिकाॅर्ड सुधारे.
ये थे उपस्थित : समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी चास सतीश चंद्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, पुलिस उपाधीक्षक-नगर अजय कुमार, नोडल पदाधिकारी मुख्यमंत्री जनसंवाद अरुणा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version