मनसा सिंह गेट के सामने जर्जर पुल दे रहा है हादसों को निमंत्रण

बोकारो : माराफारी क्षेत्र में मनसा सिंह गेट के समक्ष बना वर्षों पुराना पुल जर्जर हो गया है. रेलिंग टूट चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. पैदल और वाहन लेकर गुजरते समय लोग सहमे रहते हैं. बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है. सड़क के गड्डों में पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 5:05 AM

बोकारो : माराफारी क्षेत्र में मनसा सिंह गेट के समक्ष बना वर्षों पुराना पुल जर्जर हो गया है. रेलिंग टूट चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. पैदल और वाहन लेकर गुजरते समय लोग सहमे रहते हैं. बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है. सड़क के गड्डों में पानी भर जाने से लोग गिर कर घायल हो जाते हैं. इसके बावजूद मनसा सिंह गेट से बालीडीह, कुर्मीडीह, तुपकाडीह, जैनामोड़, बहादुर पुर, बोकारो सिटी, चास व अन्य क्षेत्र से हजारों वाहन चालक व राहगीर इस पुल से होकर रोज आवाजाही करते है. कई क्षेत्र के मजदूरों के लिए बीएसएल प्लांट में ड‍्यूटी आने-जाने का रास्ता इस पुल से होकर है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पहले बनाये गये इस पुल पर कभी भी भयानक हादसा हो सकता है. इस जर्जर पुल की सुधि प्रशासन व जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version