सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका
बोकारो : प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में रविवार को बोकारो इस्पात संयंत्र से रिटायर अधिकारी व कर्मी का दर्द समझने का प्रयास किया गया. सेक्टर एक स्थित शगुन मंडप में हुए कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्प्लॉइज (फोर्स) से संबद्ध बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के दर्जनों अधिकारी व सदस्य शामिल हुए. वक्ताओं ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 11, 2018 4:50 AM
बोकारो : प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में रविवार को बोकारो इस्पात संयंत्र से रिटायर अधिकारी व कर्मी का दर्द समझने का प्रयास किया गया. सेक्टर एक स्थित शगुन मंडप में हुए कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्प्लॉइज (फोर्स) से संबद्ध बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के दर्जनों अधिकारी व सदस्य शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा : रिटायर कर्मियों के लिए पेंशन सबसे बड़ी जरूरत होती है. इपीएस 95 का वास्तविक लाभ नहीं मिलने से रिटायर कर्मियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दैनिक जरूरत की भरपाई भी मुश्किल हो गयी है.
इपीएस 95 का वास्तविक लाभ मिलने से रिटायर कर्मी को सम्मानजनक पेंशन मिलेगा. संवाद में रिटायरकर्मियों से समझने का प्रयास किया गया कि इपीएस 95 है क्या? इसके लागू होने से क्या लाभ मिलेगा? रिटायरकर्मी इसे प्राप्त करने के लिए क्या कोशिश कर रहे हैं?
बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाईज एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएनपी गुप्ता ने इपीएस 95 के बारे में बताया. बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एमपी सिंह ने कहा : इपीएस 95 में 20 साल की नौकरी करने के बाद दो साल की राशि मुफ्त में जमा होगी. 35 साल की अवधि पूरी होने पर आगे की अवधि के लिए अतिरिक्त लाभ मिलेगा, 40 साल की अवधि पूरी करने पर बेसिक+डीए का 60 प्रतिशत तक पेंशन मिलेगा. इसमें कैपिटल रिटर्न का विकल्प है. कर्मी एक तिहाई पैसा निकाल सकेंगे. यदि मालिक हिस्से का पैसा स्कीम में जमा नहीं करता है, फिर भी कर्मी को पेंशन मिलेगा.
मालिक के हिस्से का पैसा की वसूली सरकार अपने अनुसार करेगी. बीएसएल समेत कई पीएसयू सेक्टर में पेंशन स्कीम को लेकर परेशानी है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी के पैसा को कर्मी विभिन्न बैंक के एमआइएस स्कीम में लगाते हैं. जमा राशि के ब्याज का पैसा उन्हें प्रत्येक माह मिलता है. लेकिन, पिछले साल ब्याज दर में आयी कमी के कारण प्रति माह मिलने वाला पैसा कम हो गया है. बीएसएल से रिटायर करने वाले कर्मी को वर्तमान में अधिकतम 2800 रुपया पेंशन मिलता है.
एचसीपी बर्णवाल ने कहा : फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्प्लॉइज का प्रतिनिधिमंडल 2016 में श्रम मंत्री बंगारू दत्तात्रेय से मुलाकात की. मदद का आश्वासन मिला.वक्ताओं ने बताया : इपीएस 95 का लाभ लेने के लिए बोकारो स्टील संयंत्र के 1000 रिटायरकर्मी गोलबंद हो गये हैं. सभी सुप्रीम कोर्ट में पेटीशनर बनेंगे. सुप्रीम कोर्ट की छुट्टी खत्म होते ही वकालतनामा भी जमा किया जायेगा.
फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल इम्पलॉयीज इस दिशा में पहल कर रहा है. सेल स्तर पर 3500 से अधिक रिटायर कर्मी पेटीशनर बन रहे हैं. एसोसिएशन की माने तो देश भर की विभिन्न इकाई से लगभग 12 लाख रिटायर कर्मी को इसे फायदा होगा. इस संबंध में शहर में 10 सेंटर बनाया गया है. फिलहाल कर्मियों को इपीएस 95 का वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेटिशनर बनाने के लिए हर माह दो बार बैठक बुलायी जाती है. 05 तारीख को सेक्टर 01 में व 09 तारीख को सेक्टर 09 में बैठक होती है. संवाद में वीपी शर्मा, उदय शर्मा, लालजी सिंह, एसएस गुप्ता, एसआर शर्मा, जेडी कुमार, एनके चौधरी,
एमपी सिंह, एसएन सिंह, टी शर्मा, आरसी शर्मा, काशीकांत झा, आरएन बर्णवाल, केएल साहू, जेबी महतो, आरएल गोस्वामी, यू कुमार, एमएम लाल, प्रभात नारायण, डीपी सिंह, अशोक प्रसाद मुक्ता, राम प्रवेश राम, पीआर गुप्ता, बीके विपिन, आईके झा, एन ठाकुर, बीएन मिश्रा, एनसी मिश्रा, डी प्रसाद समेत कई मौजूद थे.