एडमिशन को लेकर तनाव में था किशोर, फांसी लगा कर दे दी जान

बोकारो : गरीब मजदूर का बेटा था 17 वर्षीय विक्की कुमार. इसी वर्ष सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेक्टर नौ से सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी. परिजनों के अनुसार वह आगे की पढ़ाई के लिए किसी अच्छे स्कूल में नामांकन कराने को लेकर तनाव में था. आखिरकार उसने फांसी लगा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 4:51 AM

बोकारो : गरीब मजदूर का बेटा था 17 वर्षीय विक्की कुमार. इसी वर्ष सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेक्टर नौ से सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी. परिजनों के अनुसार वह आगे की पढ़ाई के लिए किसी अच्छे स्कूल में नामांकन कराने को लेकर तनाव में था. आखिरकार उसने फांसी लगा कर जान दे दी. विक्की के पिता सियालजोरी थाना क्षेत्र के मानटांड़ निवासी दुलाल चंद्र राय दैनिक मजदूर हैं. विक्की 19 अप्रैल से अपने मामा अरुण घटवार के घर माराफारी के रितुडीह आकर रह रहा था.

रविवार की सुबह उसके मामा काम के सिलसिले में घर से बाहर चले गये. घर में विक्की की मामी काम कर रही थी. कुछ देर के बाद करीब 12 बजे वह विक्की को खोजते हुए छत की तरफ आयी तो देखा कि सीढ़ी घर की छत पर लगे लोहा के एंगल में गमछी के सहारे वह फंदा से झूल रहा है.

मामी ने शोर मचा कर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया. स्थानीय लोगों ने फंदा काट कर विक्की को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया. श्री घटवार के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version