चंद्रपुरा : होमगार्ड ने खुद को गोली मार दी जान
चंद्रपुरा : एसबीआइ चंद्रपुरा शाखा में ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान गोवर्धन महतो (35 वर्ष) ने रविवार को अपराह्न चार बजे अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार ली़ मौके पर उसकी मौत हो गयी़ सूचना पाकर बैंक के अधिकारी व चंद्रपुरा थाना प्रभारी पीसी देवगम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. घटना […]
चंद्रपुरा : एसबीआइ चंद्रपुरा शाखा में ड्यूटी में तैनात होम गार्ड जवान गोवर्धन महतो (35 वर्ष) ने रविवार को अपराह्न चार बजे अपनी ही राइफल से खुद को गोली मार ली़ मौके पर उसकी मौत हो गयी़ सूचना पाकर बैंक के अधिकारी व चंद्रपुरा थाना प्रभारी पीसी देवगम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. घटना को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है. मृतक होमगार्ड जवान नावाडीह प्रखंड के आहारडीह गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मृतक के तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. घटना के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ड्यूटी छूटने से पांच मिनट पहले मारी गोली : होमगार्ड जवान गोवर्धन महतो एसबीआइ चंद्रपुरा शाखा में बैंक के नीचे बड़े गेट के पास बने मोर्चा पर संतरी की ड्यूटी में था. उसकी डयूटी चार बजे समाप्त होने वाली थी़ सहकर्मियों के अनुसार 3:55 बजे उसने अपनी बंदूक से गला में सटा कर गोली मार ली़ मोर्चा के अंदर खून बिखरा था, प्लेटफार्म से नीचे शव पड़ा था. पास में बंदूक पड़ी थी. गोवर्धन के साथी जवानों ने बताया कि वह हमेशा शांत रहता था़ कुछ दिनों से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी़
रांची से उसका इलाज चल रहा था. वह रविवार की सुबह अपने घर आहरडीह से ड्यूटी में लौटा था. अपराह्न दो बजे गोवर्धन महतो ड्यूटी में लगा था और चार बजे उसे दूसरे को चार्ज देना था़ इससे पहले उसने खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मृतक जवान के परिजनों को दे दी गयी है. सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा़