नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को अपराह्न 3.50 बजे सेवा विमान से दिल्ली गये. श्री दास रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. रविवार की ही रात आठ बजे रांची लौट जायेंगे. गुणवत्ता को बरकरार रखने की दी हिदायत निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संवेदक को निदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:07 AM

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को अपराह्न 3.50 बजे सेवा विमान से दिल्ली गये. श्री दास रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. रविवार की ही रात आठ बजे रांची लौट जायेंगे.

गुणवत्ता को बरकरार रखने की दी हिदायत
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संवेदक को निदेश दिया कि गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए समयसीमा में काम पूरा करें. उन्होंने इन कार्यों में लगे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, संवेदक को कार्य की प्रगति के लिए बधाई दी. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version