तीन घरों में लगी आग लाखों की संपत्ति जली

जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह 12 नंबर कॉलोनी में शनिवार की रात आग लगने से दैनिक मजदूर संतोष सोनार, संजय गुप्ता व आर चंद्रा के घर जल गये. इस घटना में तीनों घरों में लाखों की संपत्ति जल गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 6:10 AM

जारंगडीह : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह 12 नंबर कॉलोनी में शनिवार की रात आग लगने से दैनिक मजदूर संतोष सोनार, संजय गुप्ता व आर चंद्रा के घर जल गये. इस घटना में तीनों घरों में लाखों की संपत्ति जल गयी.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने वहां पहुंच कर किसी तरह टुल्लू पंप के सहारे पानी मार कर आग को बुझाया. हालांकि घटना की सूचना बोकारो थर्मल दमकल विभाग को दी गयी लेकिन दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोग शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं. घटना के समय दैनिक मजदूर संतोष सोनार, संजय गुप्ता व आर चंद्रा के घर में परिजन मौजूद थे. आग लगने के बाद किसी तरह परिजनों ने घर से भाग कर जान बचायी. आग से घरों में टीवी, फ्रिज, पलंग, कपड़े, नकदी समेत घरेलू सामान जल गये. भुक्तभोगियों के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है.
आग बुझाने में स्थानीय मुखिया मो इम्तियाज अंसारी, टिंकू पंडित, आइजेक, भगवान सिंह, रविशंकर दुबे, सुभाष गुप्ता, सरफु, मो हनीफ, सुरेश कुमार, कल्लू गुप्ता, एस एस, मुकेश दास, हरिहर दास, अजय सिन्हा, महादेव शर्मा, कुमार स्वामी, हसनेन, सादिक अंसारी, बबलू स्वामी, सोहेल, नीरज सिंह आदि ग्रामीणों का सहयोग रहा.
जारंगडीह
तीनों घरों में टीवी, फ्रिज, पलंग, कपड़े, नकदी व घरेलू सामान जल गये
ग्रामीणों ने टुल्लू पंप के सहारे पानी मार कर आग को बुझाया

Next Article

Exit mobile version