..तो सबके लिए आयेंगे अच्छे दिन : तिलकधारी

बोकारो: मैंने अब तक पंचायत से लोकसभा स्तर के 36 चुनाव लड़ा है. आज तक देश में मोदी जैसी हवा नहीं देखी. यूपीए सरकार के कार्यकाल में ऐसी कुछ तो चूक हुई, जो हार का सामना करना पड़ा. यूपीए के कार्यकाल में किसानों को 76 हजार करोड़ ऋण माफ किया गया था. जितने भी काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 11:21 AM

बोकारो: मैंने अब तक पंचायत से लोकसभा स्तर के 36 चुनाव लड़ा है. आज तक देश में मोदी जैसी हवा नहीं देखी. यूपीए सरकार के कार्यकाल में ऐसी कुछ तो चूक हुई, जो हार का सामना करना पड़ा. यूपीए के कार्यकाल में किसानों को 76 हजार करोड़ ऋण माफ किया गया था.

जितने भी काम किये गये हैं उस काम की तुलना अन्य सरकार से नहीं की जा सकती है. इन कार्यो को करने के लिए मोदी सरकार को सोचना होगा. यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने सेक्टर वन स्थित होटल हंस रिजेंसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

पहले छह माह का कार्यकाल देखे जनता : मोदी सरकार महंगाई व भ्रष्टाचार को कम करने की बात करते हैं. अगर महंगाई कम हो जाये, तो इससे अच्छा क्या हो सकती है. यह सब कहने में जितना आसान लगता है. उतना करने के लिए काफी वक्त चाहिए. मोदी सरकार पहले छह माह का कार्यकाल पूरा करें. इसके बाद ही कुछ दिखेगा. यदि अच्छे दिन आयेंगे, तो सभी के लिए आयेंगे. जो भी सरकार सत्ता में होती है, उसका कर्तव्य होता है कि वे देश को अच्छे मार्ग पर ले जाये. विकास की उम्मीद जनता को तो रहती ही है.

पुन: सत्ता में आयेगी कांग्रेस : कांग्रेस की जड़ काफी मजबूत है. लोगों को कांग्रेस का प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा. कांग्रेस पुन: सत्ता में आयेगी. यूपीए सरकार ने कई लाभकारी योजनाएं आम जनता के लिए चलायी है. योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में कुछ खामियां रही है. यूपीए आम जनता के विश्वास को जीतने में असफल रही है. लेकिन कांग्रेसियों में पूरी क्षमता व विश्वास है. मौके पर जिप सदस्य सह कांग्रेस नेता जवाहर महथा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version