profilePicture

पिता पुत्र में बढ़ गया इतना विवाद कि पिता ने कर दिया वो काम, रिश्‍ता ही हो गया शर्मसार

चंदनकियारी/बरिमसया : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर पंचायत के कनकचास में पिता द्वारा पुत्र की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई कैलाश गोराई ने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराया है. कैलाश ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 7:04 AM
an image
चंदनकियारी/बरिमसया : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर पंचायत के कनकचास में पिता द्वारा पुत्र की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई कैलाश गोराई ने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराया है. कैलाश ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई संतोष (21), पिता भीष्म गोराई व माता के साथ जमशेदपुर में मजदूरी करता था.
वहां हमेशा पिता व भाई में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. कभी-कभी मारपीट भी होती थी. सोमवार को दोनों में किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद पिता घर चले आये, इसके कुछ देर बाद संतोष भी घर आया. रात को दोनों में फिर झगड़ा हुआ. इसी बात से आक्रोशित होकर पिता ने मंगलवार की अहले सुबह संतोष की हत्या कर दी. शव को घर के पीछे पेड़ से लटका दिया. ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version