ट्रेनिंग में नाम नहीं होने पर नाराज युवक ने की आत्मदाह की कोशिश

बोकारो : गृह रक्षक प्रशिक्षण सूची में नाम नहीं होने पर नाराज चयनित अभ्यर्थियों ने सेक्टर वन स्थित बंद होमगार्ड कार्यालय के बाहर बुधवार को हंगामा किया. एक युवक ने आवेश आकर आत्मदाह तक का प्रयास किया. उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया. इस वजह से भगदड़ की स्थित बन गयी. पास में खड़े अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:55 AM
बोकारो : गृह रक्षक प्रशिक्षण सूची में नाम नहीं होने पर नाराज चयनित अभ्यर्थियों ने सेक्टर वन स्थित बंद होमगार्ड कार्यालय के बाहर बुधवार को हंगामा किया. एक युवक ने आवेश आकर आत्मदाह तक का प्रयास किया. उसने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया. इस वजह से भगदड़ की स्थित बन गयी. पास में खड़े अन्य युवाओं ने युवक के हाथ से पेट्रोल भरा बोतल किसी तरह छीन लिया. चयनित अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि जब हमें प्रशिक्षण में भेजना नहीं था, तो पहले सूची क्यों चिपकायी गयी.
हमलोग सभी सामान खरीद कर 21 जून को प्रशिक्षण में जाने की तैयारी में जुटे हैं. अचानक (20 जून) होमगार्ड समादेष्टा कार्यालय के बाहर चिपका दिया गया कि नन टेक्नीकल ग्रामीण पुरुष प्रशिक्षण में नहीं जा सकेंगे. ऐसे में हम मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. हमारी बात कोई सुनने वाला तक नहीं है.
अब 348 ही प्रशिक्षण में होंगे शामिल : पहले आदेश के अनुसार 22 जून से दो अगस्त तक महिला का रांची में और पुरुष का हजारीबाग में प्रशिक्षण होना था. इसमें 537 चयनित महिला-पुरुष गृह रक्षकों को शामिल होना था. जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी बोकारो के नये फरमान (ज्ञापांक 500, दिनांक 20 जून 2018) के मुताबिक अब 348 चयनित गृह रक्षक ही प्रशिक्षण के लिए जायेंगे.
इसमें ग्रामीण महिला 80 व शहरी महिला (तकनीकी दक्ष व गैर तकनीकी) 153 व शहरी पुरुष (तकनीकी दक्ष) 115 सभी को प्रशिक्षण के लिए रांची जाना है. इसमें 189 ग्रामीण पुरुष गैर तकनीकी गृह रक्षकों को शामिल नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version