बोकारो : उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा है कि जिस थाना क्षेत्र में चोरी का कोयला लदा ट्रक या वाहन पकड़ा जायेगा. वहां के थानेदार को निलंबित कर दिया जायेगा. कोयला चोरी के मामले में किसी भी प्रकार की ढील बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में कोयला चोरी पर रोक लगाना है. क्षेत्र के सातों जिले के एसपी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. श्री सिंह प्रभात खबर से विशेष बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया : शनिवार को हजारीबाग प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने इसी संबंध में सीसीएल, बीसीसीएल, वन, परिवहन, खनन, पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी व उपायुक्त के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान आयुक्त ने हर हाल में कोयला चोरी रोकने का निर्देश दिया है. सभी विभाग को कोयला चोरी रोकने में पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया है. आयुक्त द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में सातों जिले के एसपी को आदेश जारी कर बताया गया है.