छत के कमरे में एक साथ पढ़ रहे चार दोस्तों पर मौत बन कर गिरी बिजली
मरनेवालों में तीन किशोर एक ही परिवार के... चास/तलगड़िया : चास मु थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव में रविवार को शाम वज्रपात की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत हो गयी. इसमें से तीन किशोर एक ही परिवार से थे. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद भी परिजनों […]
मरनेवालों में तीन किशोर एक ही परिवार के
चास/तलगड़िया : चास मु थाना क्षेत्र के अलकुशा गांव में रविवार को शाम वज्रपात की चपेट में आने से चार किशोरों की मौत हो गयी. इसमें से तीन किशोर एक ही परिवार से थे. सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद भी परिजनों ने इलाज के लिये चास के एक निजी अस्पताल में लाया. लेकिन तब तक उन सभी की मौत हो चुकी थी. मृत किशोरों में संदीप महतो (16), फारुक साईं (15), लादेन साईं (15) तमरेज आलम (15) शामिल हैं. बताया जाता है कि सभी वर्ग नवीं व दसवीं के छात्र हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चारों किशोर बारिश के दौरान अरुण महतो के घर की छत पर बने एक कमरे में बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उसी कमरे पर वज्रपात हुआ. जिससे सभी घटनास्थल पर ही अचेत हो गये. अरुण महतो के घर में रहने वाले अन्य लोगों ने ठनका गिरते ही छत की ओर दौड़े और शोर मचाया. ग्रामीणों ने मिल कर सभी किशोरों को एक ट्रेकर में लेकर चास के अस्पताल में पहुंचे. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
