तीरंदाजी में कसमार के जितेंद्र ने बनाया कीर्तिमान

कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला के टोला कोयरीजारा निवासी जितेंद्र कुमार ने तीरंदाजी प्रशिक्षण में झारखंड में अव्वल व पूरे देश स्तरीय इवेंट में दूसरा स्थान हासिल कर झारखंड व बोकारो जिले सहित कसमार प्रखंड का नाम रोशन किया है. जितेंद्र ने स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, एनएसइसी, सॉल्ट लेक, कोलकाता में सिक्स वीक सर्टिफिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 8:09 AM
कसमार : कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला के टोला कोयरीजारा निवासी जितेंद्र कुमार ने तीरंदाजी प्रशिक्षण में झारखंड में अव्वल व पूरे देश स्तरीय इवेंट में दूसरा स्थान हासिल कर झारखंड व बोकारो जिले सहित कसमार प्रखंड का नाम रोशन किया है. जितेंद्र ने स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, एनएसइसी, सॉल्ट लेक, कोलकाता में सिक्स वीक सर्टिफिकेट कोर्स इन स्पोर्ट्स कोचिंग में 15 मई से 23 जून तक आर्चरी का विशेष प्रशिक्षण व कोर्स किया. इस कोर्स में पूरे देश के अलग – अलग राज्यों से 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
इसमें खासकर तीरंदाजी , एथलेटिक्स , बॉक्सिंग , क्रिकेट , फुटबॉल व जिम्नास्टिक का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें पढ़ाई , प्रशिक्षण , स्कोरिंग , कंपीटीशन के बाद परीक्षा भी ली गयी. इसमें कसमार के जितेंद्र ने तीरंदाजी में 100 में 77 प्रतिशत मार्क्स लाकर तीरंदाजी में एक कीर्तिमान स्थापित किया. इस विशेष प्रशिक्षण में ओवरऑल जितेंद्र ने पूरे देश में सभी छह इवेंट्स में दूसरा स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम रौशन किया. जितेंद्र ने तीरंदाजी में काफी संघर्ष किया और राज्य व राष्ट्रीय स्तर की कई तीरंदाजी प्रतियोगिता में उन्होंने कई पदक भी प्राप्त किये है. राष्ट्रीय तीरंदाज करण कुमार कर्मकार का भी लगातार सहयोग मिला.

Next Article

Exit mobile version