अमलाबाद : जेवर व कपड़ा दुकान से डेढ़ लाख का सामान ले गये चोर

बोकारो/चंदनिकयारी : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद बस्ती में सोमवार की रात चोरों ने एक जेवर दुकान और एक रेडिमेड कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की उक्त घटना अमलाबाद बस्ती स्थित रेलवे फाटक के निकट मेघनाथ मोदक की रेडीमेड कपड़े की दुकान व हराधन स्वर्णकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 7:06 AM
बोकारो/चंदनिकयारी : अमलाबाद ओपी क्षेत्र के अमलाबाद बस्ती में सोमवार की रात चोरों ने एक जेवर दुकान और एक रेडिमेड कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी की उक्त घटना अमलाबाद बस्ती स्थित रेलवे फाटक के निकट मेघनाथ मोदक की रेडीमेड कपड़े की दुकान व हराधन स्वर्णकार के आभूषण दुकान में हुई है.
सूचना पाकर अमलाबाद ओपी पुलिस चार घंटा देर से पहुंची. पुलिस के देर से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश था. पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की नोक-झोंक भी हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस रात में गश्ती नहीं करती है. पुलिस पर चोरी की किसी घटना की जांच पड़ताल नहीं करती है, इस कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है.
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर दुकान के टूटे तालों पर पड़ी तो इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी गयी. दुकान मालिक ने दुकान की जांच करने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. गौरतलब है कि जिस जगह पर यह घटना हुई है वह अमलाबद ओपी से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है. दोनों दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. हराधन स्वर्णकार के जेवर दुकान की बड़ी अलमारी चोर लगभग आधा किलो मीटर दूर सड़क के किनारे लेकर चले गये थे. उक्त आलमारी सड़क किनारे के मिली. अलमारी तोड़कर चोरों ने सभी जेवर व नकदी निकाल लिया है. आलमारी में कई जगह खून के भी निशान हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अलमारी तोड़ने के दौरान किसी चोर का हाथ कट गया होगा.

Next Article

Exit mobile version