कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
चास : प्रखंड क्षेत्र के सियालगाजरा गांव में गुरुवार से पांच दिवसीय श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रतिष्ठा सह महाशक्ति महायज्ञ शुरू हुआ. अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकली. सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने कलश में दामोदर नदी से जल उठाया. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल रहे. सभी श्रद्धालुओं ने […]
चास : प्रखंड क्षेत्र के सियालगाजरा गांव में गुरुवार से पांच दिवसीय श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रतिष्ठा सह महाशक्ति महायज्ञ शुरू हुआ. अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकली. सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने कलश में दामोदर नदी से जल उठाया. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा में शामिल रहे.
सभी श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर पहुंच यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित की गयी. कलश स्थापना के साथ पूजन, हवन एवं चंडी पाठ शुरू हुआ. रात्रि में भक्ति जागरण हेमंत दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया. महायज्ञ में यज्ञाचार्य के रूप में विमल बंदोपाध्याय, श्यामल मुखर्जी, गगन बंदोपाध्याय, जीवन बंदोपाध्याय, आशीष बंदोपाध्याय, नयन बंदोपाध्याय व उदय बंदोपाध्याय योगदान दे रहे हैं. कीर्तन मंडली में पुरुषोत्तम दास एवं सपन ओझा कीर्तन गायन प्रस्तुत करेंगे. महायज्ञ सह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सियालगाजरा सोलह आना दीगार समिति की ओर से किया जा रहा है.