बीएसएल प्रबंधन के पास भी पहुंची है.
प्रबंधन ने व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन के नाम पर लोगों से गुमराह होने से बचने की अपील की है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने विभिन्न अखबारों में नोटिस भी प्रकाशित करवाया है, ताकि शहरवासी ठगी के शिकार न बन पाएं. बीएसएल प्रबंधन का कहना है : बोकारो इस्पात नगर में बोकारो इस्पात प्रबंधन की […]
प्रबंधन ने व्यावसायिक सह आवासीय भूखंड आवंटन के नाम पर लोगों से गुमराह होने से बचने की अपील की है. इसको लेकर बीएसएल प्रबंधन ने विभिन्न अखबारों में नोटिस भी प्रकाशित करवाया है, ताकि शहरवासी ठगी के शिकार न बन पाएं. बीएसएल प्रबंधन का कहना है : बोकारो इस्पात नगर में बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से फिलहाल जन सामान्य को व्यावसायिक सह आवासीय भूखंडों का आवंटन किये जाने के संबंध में प्रचार किया जा रहा है. यह पूरी तरह से अफवाह और जन सामान्य को गुमराह करने का प्रयास है. प्रबंधन के पास ऐसी कोई योजना नहीं है.
पहले नौकरी के नाम पर ठगी की कोशिश
कुछ दिन पहले तक बीएसएल में नौकरी के नाम पर कतिपय लोगों द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा था. इस तरह की शिकायत भी बीएसएल प्रबंधन के पास पहुंची थी. शिकायत मिलने के बाद बीएसएल प्रबंधन ने कुछ दिन पहले विभिन्न अखबारों में नोटिस प्रकाशित करवाया था और कहा था कि बीएसएल में अभी किसी भी प्रकार की कोई बहाली नहीं हो रही है.