धोबनी में 40 करोड़ से बनेगा सेप्टेज प्लांट

निगम के कार्यों का टीम ने किया निरीक्षण, जल मीटर लगाने का दिया निर्देश चास : चास नगर निगम की ओर से प्रखंड क्षेत्र के धोबनी गांव में सेप्टेज प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये दो एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. प्लांट का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जायेगा. सेप्टेज का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:18 AM

निगम के कार्यों का टीम ने किया निरीक्षण, जल मीटर लगाने का दिया निर्देश

चास : चास नगर निगम की ओर से प्रखंड क्षेत्र के धोबनी गांव में सेप्टेज प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिये दो एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. प्लांट का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जायेगा. सेप्टेज का पानी डीवीसी को बेचा जायेगा. निगम के नगर प्रबंधक सब्बीर आलम ने बताया कि धोबनी में शीघ्र ही सेप्टेज प्लांट निगम की ओर से लगाया जायेगा. इसका डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. डीपीआर बनते ही निविदा निकाल दी जायेगी. इस काम को दो वर्षों के अंदर पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसको ले शुक्रवार को नगर विकास विभाग के जुडको की टीम ने निगम के कार्यों का निरीक्षण किया.
टीम में शामिल परियोजना निदेशक तकनीकी ने चास जलापूर्ति योजना, हाइटेक अमृत पार्क, बांधगोड़ा में प्रस्तावित पार्क स्थल, भोलूर बांध सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. टाटा जुस्को कंपनी को प्रत्येक घर में जल मीटर लगाने का निर्देश दिया. आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावे चास जलापूर्ति योजना फेज-2 का काम शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया. मौके पर स्टेट मिशन मैनेजर चंदन कुमार, नगर प्रबंधक सब्बीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पालिका बाजार को हटाकर बनेगा एसी मॉल : चास नगर निगम की ओर से जोधाडीह मोड़ स्थित पालिका बाजार को हटाकर सात तल्ला एसी मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसके निर्माण कार्य पर 10 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. गौरतलब हो कि पालिका बाजार में फिलहाल 42 दुकानें है. सभी को प्राथमिकता के तौर पर मॉल में दुकान आवंटित किया जायेगा.
मॉल का निर्माण 50 डिसमिल जमीन में होगा. इस मार्केट में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. स्वचालित सीढ़ी भी होगी. नगर प्रबंधक श्री आलम ने बताया कि प्रस्तावित एसी मॉल का डीपीआर बनकर तैयार है. डीपीआर जुडको के सहयोग से बनवाया गया है. उन्होंने कहा कि पालिका बाजार में नगर निगम की ओर से एक वर्ष पूर्व आधुनिक मार्केट बनाने का निर्णय लिया गया था. जिसको देखते हुये मार्केट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसका निविदा नगर विकास विभाग की ओर से शीघ्र निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version