आवास खाली कराने के लिए प्रदर्शन
बोकारो: नगर के सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 006 को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए एक किन्नर और महिलाओं के एक समूह ने उक्त आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के हाथ मे झाड़ू था. उनका कहना था कि उक्त आवास को एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. वह […]
बोकारो: नगर के सेक्टर तीन इ, आवास संख्या 006 को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए एक किन्नर और महिलाओं के एक समूह ने उक्त आवास के समक्ष प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों के हाथ मे झाड़ू था. उनका कहना था कि उक्त आवास को एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. वह आवास दिलीप कुमार का है. स्थानीय प्रशासन से लगातार निवेदन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
अभी लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है. कुछ दिनों में अगर प्रशासन आवास नहीं खाली कराता है, तो महिलाएं स्वयं आवास को खाली करायेंगी. प्रदर्शन का नेतृत्व राज कुमारी किन्नर कर रही थी. उन्हें बीएस सिटी थाना बुलाकर कुछ दिनों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया.