विलुप्त आदिम जाति को बचायेगा ब्रिंब्स

बोकारो: झारखंड में विलुप्त होती आदिम जाति को बचाने में ब्रिंब्स मेडिकल कॉलेज अपनी भूमिका निभायेगा. झारखंड में आदिवासियों की संख्या घट रही है. इसे रोकने के लिए अस्पताल परिसर में मेटरनिटी एंड नियोनेटल हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है. इसे लेकर अस्पताल में एक टीम गठित की जायेगी. टीम पूरे झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:45 AM

बोकारो: झारखंड में विलुप्त होती आदिम जाति को बचाने में ब्रिंब्स मेडिकल कॉलेज अपनी भूमिका निभायेगा. झारखंड में आदिवासियों की संख्या घट रही है. इसे रोकने के लिए अस्पताल परिसर में मेटरनिटी एंड नियोनेटल हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना की जा रही है.

इसे लेकर अस्पताल में एक टीम गठित की जायेगी. टीम पूरे झारखंड का भ्रमण करेगी. यह बातें ब्रिंब्स अस्पताल के चीफ प्रमोटर दिनेश डबास व को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा ने सेक्टर छह स्थित मेडिकल कॉलेज में संयुक्त रूप से कही. कहा : टीम उन आदिवासियों को चिह्न्ति कर मेडिकल कॉलेज लायेगी, जो लुप्त हो रहे हैं. कॉलेज में उनका बेहतर इलाज होगा. इस दौरान उनके परिजन को स्वरोजगार हासिल करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

25 दिनों में 2800 मरीजों का नि:शुल्क इलाज : ब्रिंब्स प्रांगण में पिछले दो मई से नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर चल रहा है. इसमें ओपीडी के अलावा नि:शुल्क सजर्री की जा रही है. एसएन सिन्हा के अनुसार 25 दिनों के अंदर कुल 2800 मरीजों का नि:शुल्क इलाज ओपीडी में किया गया. जबकि 130 लोगों की नि:शुल्क सजर्री की गयी है. साथ ही पैथोलॉजी जांच हर दिन 100 से अधिक लोगों का किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version