बस व कार की टक्कर में चार जख्मी

कसमार: कसमार थाना अंतर्गत एनएच के समीप कमलापुर खांजो पुल के सामने शांति बस नामक यात्री बस व स्पार्क कार की टक्कर से कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना सोमवार को करीब 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार शांति बस संख्या जेएच 09 एम 4720 धनबाद से रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:46 AM

कसमार: कसमार थाना अंतर्गत एनएच के समीप कमलापुर खांजो पुल के सामने शांति बस नामक यात्री बस व स्पार्क कार की टक्कर से कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

घटना सोमवार को करीब 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार शांति बस संख्या जेएच 09 एम 4720 धनबाद से रांची की ओर जा रही थी. इसी बीच रामगढ़ की ओर से तेज गति से आ रही स्पार्क कार संख्या जेएच 09 वी 9659 से टकरा गयी. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी लोगों को स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे बाद एक अन्य वाहन से बीजीएच पंहुचाया. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया.

घायल लोग केडिया भवन चास के रहने वाले विकास कुमार, मृत्यंजय सिंह, सादिर, साबिया हैं. इनमें साबिया व सादीर की स्थित गंभीर है. कसमार पुलिस ने ने कार को कब्जा में ले आयी और बस को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version