बस से गिरकर खलासी की मौत स्टैंड में परिजनों ने किया हंगामा

बोकारो : सेक्टर 4 सर्कस मैदान निवासी जयराम क्लासिक बस के खलासी सुनील सिंह की मौत के मामले में बस मालिक द्वारा एक लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद बस स्टैंड में हुआ हंगामा शांत हुआ. बस मालिक ने 50 हजार रुपये तत्काल व शेष 50 हजार रुपये 15 जुलाई के पूर्व देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2018 8:18 AM
बोकारो : सेक्टर 4 सर्कस मैदान निवासी जयराम क्लासिक बस के खलासी सुनील सिंह की मौत के मामले में बस मालिक द्वारा एक लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद बस स्टैंड में हुआ हंगामा शांत हुआ. बस मालिक ने 50 हजार रुपये तत्काल व शेष 50 हजार रुपये 15 जुलाई के पूर्व देने व मृतक के पुत्र को जयराम बस या अपने होटल आदि में नौकरी देने का हलफनामा दिया. वहीं बीमा से मिलने वाली राशि मृतक के आश्रितों को दी जायेगी. उसके बाद मामला शांत हुआ. शनिवार की सुबह सुनील सिंह का शव के नया मोड़ बस स्टैंड पहुंचने के बाद परिजनों ने बस स्टैंड पहुंचकर हंगामा किया था.
घटना की जानकारी मिलने पर चास के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, सिटी थाना प्रभारी मदन मोहन सिन्हा मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. सिटी थाना पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
क्या है मामला : सेक्टर 4 सर्कस मैदान निवासी जयराम क्लासिक बस के खलासी सुनील सिंह गुरुवार को बिहार चलने वाली बस में ड्यूटी पर गया था. बस शनिवार को पुन: बोकारो वापस आयी. बस स्टैंड के पास ही बस से गिरने से उसकी मौत हो गयी. शनिवार की सुबह में बस के अन्य स्टाफ ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजन बस स्टैंड पहुंचकर हल्ला हंगामा करने लगे.

Next Article

Exit mobile version